मोहन भागवत के काफिले की गाड़ी ने मारी सरपंच को टक्कर, 6 साल के बच्चे की मौत
राजस्थान के अलवर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक काफिले की गाड़ी ने हरसोली मुंडावर सड़क पर एक बाइक को टक्कर मार दी, इस टक्कर में सरपंच चेतराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके 6 साल के पोते सचिन की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब मोहन भागवत का काफिला तिजारा के गहनकर से लौट रहा था।
हादसे में बाइक सवार चेतराम यादव गंभीर रूप से घायल है। जबकि उसके पोते सचिन की मौत हो गई। चेतराम मुंडावर के श्योपुर गांव का सरपंच है। स्थानीय लोग घायल चेतराम को लेकर अलवर स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, टक्कर मारने वाली कार को बहरोड़ में रोक लिया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस कार ने बाइक को टक्कर मारी। वह संघ प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में चल रही थी।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। वहां आगजनी की। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, मुंडावर एसडीओ ने कहा कि थानाप्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक जैमर लगी गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी है।
पुलिस ने बताया कि जब यह घटना हुई भागवत तिजारा क्षेत्र में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे और उनके काफिले में आठ से 10 कारें थीं। मंडावर थाने के उप-निरीक्षक रामस्वरूप बैरवा ने कहा, “काफिले की एक कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक लड़के की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।”