देश विदेश
मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती रॉबर्ट वाड्रा, मौजूद रहीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा इलाज के लिए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. वो पीठ और पैर में दर्द के बाद सोमवार को नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे. इसके बाद उनको डॉक्टरों की सलाह के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया।
रॉबर्ट वाड्रा के हॉस्पिटल में भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम करीब 7:30 बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हॉस्पिटल पहुंच गईं थीं। प्रियंका गांधी वाड्रा हॉस्पिटल में थोड़ी देर रुकने के बाद वहां से निकल गईं, लेकिन कुछ देर बाद फिर से वो वापस हॉस्पिटल पहुंच गईं।