देश विदेशबिजनेस

स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लॉन्च हुवा भारत में, खासियत जानकार हैरान हो जायेंगे आप, 64 मेगापिक्सेल कैमरा

नया स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 8 Pro शाओमी का भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसके अलावा इस फोन में शानदार गेमिंग के लिए कूलिंग सिस्टम और गेम मोड दिया गया है। रेडमी नोट 8 प्रो के साथ कंपनी ने Redmi Note 8 को भी लॉन्च किया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है।एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है।

इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर है जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम मिलेगी और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसके लिए 18 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है। नोट 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button