देश विदेश

मानहानि केस में आज सूरत कोर्ट में पेश हो सकते हैं राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर राहुल गांधी की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं रहा है। अपने खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत में गुरुवार को पेश होना है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कथित रूप से कहा था कि ‘सभी चोरों का मोदी उपनाम क्यों होता है। इसी को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया गया था।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक पुरनेश मोदी ने राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयान को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मामले को लेकर मई में न्यायिक मजिस्ट्रेट बीएच कपाड़िया ने राहुल गांधी को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने को ​कहा था। जुलाई में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने गांधी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी और मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तारीख तय की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button