प्राइवेट ट्रैन का किराया इतना ज्यादा कि सरकार का प्लान हो रहा फेल, फ्लाईट के जितना किराया
सरकार ने बड़े जोर शोर से देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस लांच की और कहा गया कि इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी और ट्रेन लेट तो बिल्कुल नहीं होगी. अब इस ट्रेन का किराया प्लेन के किराये को भी मात दे रहा है।
दीपावली के त्योहारी सीजन में प्लेन और ट्रेनों में काफी मारामारी है. खास बात ये है कि देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का किराया तेजी से आसमान छू रहा है. इस ट्रेन का किरया फ्लाइट से भी ज्यादा हो गया है।
तेजस से दिल्ली से लखनऊ तक की यात्रा करने के लिए वैसे तो चेयरकार में 1280 रुपये खर्च करने होंगे लेकिन दीपावली पर इस ट्रेन में किराया 3295 रुपये पहुंच गया है. इतना ही नहीं ट्रेन के एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया वैसे तो 2450 रुपये है लेकिन दीपावली यानी 26 अक्टूबर का किराया 4570 तक पहुंच चुका है।
अब लोग कह रहे हैं कि अगर इतना ही भारी भरकम किराया देना होगा तो हम प्लेन से सफर कर लेंगे, ट्रेन में धक्के खाने की क्या जरूरत है।