देश विदेश

पुलिसवालों ने किया विदेशी युवती से रेप, वीडियो वायरल करने की देते थे धमकी

विदेशी महिला के साथ बलात्कार के आरोपी पुलिस कर्मियों पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस उनकी तलाश में लगातार संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक अभी तक दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

बता दें कि बीते सितंबर को एक विदेशी महिला द्वारा कोतवाली में दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि उसके साथ आगरा में पदस्थ सिपाही धर्मेन्द्र गिरी व आकाश पवार ने दुराचार किया था। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि 31 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में बुलाकर आकाश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने शिकायत में कहा कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी पुलिसकर्मी वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे ।

गौरतलब है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की लेकिन वह अभी तक पुलिस की पहुँच से बाहर हैं। मामले में बीते दिनों दोनों को निलंबित कर दिया गया था साथ ही मथुरा पुलिस की दो टीमें उनके रिश्तेदारों के अलावा आगरा, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा व दिल्ली स्थित विभिन्न स्थलों पर तलाश रही हैं। प्राप्त जानकरी के मुताबिक एसएसपी ने विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी सिपाही धर्मेन्द्र व आकाश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button