PMC बैंक घोटाले की मार झेल रहे खाता धारकों ने कल RBI अधिकारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान खाताधारकों और आरबीआई अधिकारियों ने 19 अलग अलग बिंदुओं पर चर्चा की। वहीं RBI ने खाताधारकों को सुनिश्चित कराया है कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।
आरबीआई ने ये भी साफ कर दिया है कि बैंक CLR और SLR से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने दी 30 अक्टूबर की डेडलाइन दी है और कहा है कि इसके बाद भी पैसा नहीं मिला तो बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपियों की ईडी कस्टडी बढ़ा दी गई है। अब 24 अक्टूबर तक जांच एजेंसी के पास HDIL के प्रमोटर्स रहेंगे।