जरा हटकेदेश विदेश

ऐसे उतारा पायलट ने मक्के के खेत में विमान, बचाई 233 जिंदगियां

रूस की राजधानी मॉस्को के हवाईअड्डे से गुरुवार को उड़ान भरते ही एक विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया। विमान के इंजन में कई पक्षियों के फंसने के चलते 233 यात्रियों की जान पर बन आई थी। ऐसे में पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को मक्के के खेत में उतार यात्रियों की जान बचाई। 23 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनमें पांच बच्चे थे।

रूसी मीडिया के मुताबिक, यूराल एयरलाइंस के विमान एयरबस 321 ने गुरुवार को मॉस्को के जुकोवस्की हवाईअड्डे से क्रीमिया फेरोपोल के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही पक्षियों का झुंड उससे टकरा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक विमान के दोनों इंजनों में कई पक्षी फंसे गए जिससे इंजन बंद हो गया। पायलट ने सूझबूझ से विमान को जुकोवस्की हवाईअड्डे से एक किलोमीटर दूर मक्के के खेत में उतारा दिया।

विमान से टकरा गए थे पक्षी, पायलट की सूझबूझ से हादसा टला

रूसी मीडिया और लोगों ने पायलट दामिर युसुपोव को ‘हीरो’ बताया। लोगों ने कहा कि दामिर किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं, उन्होंने 233 जिंदगियों को बचा लिया। वहीं रूसी मीडिया ने लिखा कि इंजन फेल होने की स्थिति में पायलट ने मक्के के खेत में विमान को सूझबूझ से उतारा। यह बाकई काबिले तारीफ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button