देश विदेशबिजनेस

PAYTM ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, सेविंग पर ब्याज दर को घटा दिया इतना

भारतीय स्टेट बैंक के बाद PAYTM पेमेंट्स बैंक ने भी सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दरों को घटा दिया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर में आधा फीसदी कटौती कर दी है। बता दें कि ब्याज दरों में कटौती के बाद अब ब्याज दर 3.5 फीसदी हो गई है. पेटीएम बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती 1 नवंबर से प्रभावी होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक नवंबर के शुरू में फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने जा रहा है. इसके तहत सेविंग अकाउंट होल्डर भागीदार बैंक के जरिए FD अकाउंट बना सकते हैं. जानकारी के मुताबिक FD में निवेश की कोई सीमा तय नहीं है।

ग्राहकों को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPB) के भागीदार बैंक के जरिए FD पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कस्टमर 1 रुपये में भी FD अकाउंट खोल सकते हैं. ग्राहकों को FD में जमा की गई रकम पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक कभी भी FD से आंशिक या पूरी रकम निकाल सकेंगे।

गौरतलब है कि SBI के 42 करोड़ ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, SBI ने सेविंग बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती कर दी है। साथ ही मौजूदा समय में सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक जमा रखने वाले ग्राहकों को 3.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जो कि बैंक के नए फैसले के बाद अब घटकर 3.25 फीसदी हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button