छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का लखनऊ मेल ट्रेन से कल रात मोबाइल चोरी हो गया। गौरतलब है कि वह कल रात दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे उसी समय फर्स्ट एसी केबिन में वे सफर करने के लिए बैठे थे तभी दिल्ली स्टेशन के पास एक लड़का धीमी गति से रेंगती हुई ट्रेन पर आया और मोबाइल उठाकर बाहर छलांग लगा दी।
इस बात की पुष्टि स्वयं पी एल पुनिया ने की है उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उनका मोबाइल फर्स्ट एसी केबिन से किसी लड़के ने उठाकर बाहर छलांग लगा दी उन्होंने पीएमओ इंडिया, रेल मिनिस्ट्री, और नार्दन रेल को इसमें टैग किया है।