तिहाड़ में ऐसे काटी चिदंबरम ने रात, अब सुबह हुई ऐसे
आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को रात भर नींद नहीं आई. रात के समय वह कई बार अपने तख्त से उठे और जेल के अंदर ही टहलते रहे. काफी देर तक टहलने के बाद वो वापस अपने तख्त पर बैठ गए।
सूत्रों के मुताबिक रात के समय उन्हें जो खाना दिया गया था वो भी उन्होंने नहीं खाया. तिहाड़ में दोपहर और रात के खाने में कैदियों को एक कटोरी दाल, एक सब्जी और 4-5 रोटियां दी जाती हैं. बताया जाता है कि पूरी रात चिदंबरम काफी बेचैन दिखाई दिए।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गुरुवार की शाम तिहाड़ जेल लाया गया था. जेल अधिकारियों के अनुसार उन्हें अलग कोठरी और पश्चिमी शौचालय के अलावा कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है. अन्य कैदियों की तरह चिदंबरम को जेल के पुस्तकालय का उपयोग करने की छूट दी गई है और एक निश्चित समय तक टीवी देखने की भी अनुमति दी गई है।
कल शाम को तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद चिदंबरम का आवश्यक मेडिकल जांच कराया गया उसके बाद उन्हें जेल नंबर सात में रखा गया है. आम तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के मामलों में आरोपियों को इसी जेल में रखा जाता है. उनके पुत्र कार्ति को भी पिछले साल इसी मामले में उसी कोठरी में 12 दिनों तक रखा गया था।
सूत्रों की मानें तो पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ अन्य अंडरट्रायल कैदियों जैसा बर्ताव किया जाएगा. चिदंबरम को कोर्ट के आदेश और जेल मैनुअल के अलावा कोई अन्य सुविधा नहीं दी जाएगी।
मैनुअल के मुताबिक चिदंबरम को रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कोठरी में रखा जाएगा. सुबह 6 से 7 बजे के बीच उन्हें उठना होगा. नाश्ते में दलिया, चाय और बिस्कुट या ब्रेड दिया जा सकता है. नाश्ते के बाद उन्हें टहलना होगा और व्यायाम करना होगा।
गौरतलब है कि यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहे चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता को उच्च सुरक्षा के बीच राउज एवेन्यू अदालत से एशिया की सबसे बड़ी जेल में लाया गया. जेल अधिकारियों को चिदंबरम को अदालत से जेल लाने में लगभग 35 मिनट लगे।