देश विदेश

जिस CBI के दफ्तर के उद्घाटन में हुवे थे शामिल उसी में बंद है पी चिदंबरम

सत्ता की चाबी जिसके हाथ डंडा उसी के साथ यह कहावत आज के दौर में फिट बैठती है। कभी देश के फाइनेंस मिनिस्टर पी चिदंबरम के इशारों पर काम करने वाली सीबीआई उनको ही नाटकीय तरीके से दिल्ली में उनके घर से उनको हिरासत में ले लिया गया और वहां से उनको सीबीआई मुख्यालय लाया गया जहां उनकी पूरी रात कटी।

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्तिकी नवम दोनों का नाम है दिल्ली हाईकोर्ट नेआईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में अग्रिम जमानत की याचिका उनकी ठुकरा दी थी जिसके बाद सीबीआई ने उनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की और सीबीआई आज राउज एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम को पेश करेगी।

आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तत्कालीन सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम पहुंचे थे न्यूज़ एजेंसी ANI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 8 साल पहले दिल्ली में सीबीआई के मुख्यालय का उद्घाटन करने के लिए पी चिदंबरम विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंचे थे इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था।

गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि मैं गिरफ्तार से नहीं डरता बल्कि कोर्ट से संरक्षण मांग रहा हूं उन्होंने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपने और बेटे के खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सभी आरोप झूठे हैं बेबुनियाद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button