देश विदेश
जोमेटो से यूँ खाया धोखा, मंगाया नूडल्स थमा दिया नॉनवेज,
जोमेटो लगातार अपनी खराब सर्विस की वजह से ग्राहकों के निशाने पर है। सोशल मीडिया पर जोमेटो की खिचाई अब आम हो गई है। कंपनी के डिलीवरी ब्वाय कभी कोई हरकत करते हैं तो कभी कंपनी अपने कारनामे से चर्चा में बनी रहती है।
ताजा मामला गुजरात का है गुजरात में एक युवती ने प्रह्लादनगर स्थित मार्की मोमोस रेस्तरां को वेज नूडल्स का ऑनलाइन ऑर्डर किया था। कुछ देर जो फूड डिलीवर हुआ, तो उसे देख युवती दंग रह गई। उसने पाया कि जोमेटो का डिलीवर-बॉय उसे नॉनवेज थमा गया था।
जोमेटो की इस हरकत से परेशान युवती ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसने बताया कि मैंने वेज हक्का नूडल्स का ऑर्डर दिया था लेकिन जोमेटो ने मुझे नानवेज फूड भेज दिया। युवती ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस तरह की हरकत के लिए जोमेटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।