OnePlus अपनी 6वीं ग्लोबल सालगिरह पर भारतीय बाजार में अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन OnePlus 7T और OnePlus 7 Pro पर डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट ऑफर्स में OnePlus 7T 34,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। OnePlus 7 Pro भी छूट के साथ कम कीमत पर मिल रहा है। आपको बता दें कि यह सेल 17 दिसंबर तक चलेगी।
सेल में कंपनी OnePlus 7 Pro पर 1,500 रुपये, OnePlus 7T पर 2,000 रुपये और OnePlus 7T Pro पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. जो ग्राहक OnePlus फोन्स को अमेजन, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदते हैं, उन्हें 6 महीने तक का नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है।