टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की जॉइंट वेंचर वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा बुधवार 02 अक्टूबर को 30 हजार फुट की ऊंचाई पर यात्रियों से सामाज में हुवे बदलाव के बारे में सुझाव मांगकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रही है।
एयरलाइन ने जारी बयान में आज बताया कि बुधवार को उसकी कुछ उड़ानों में ‘‘बी द चेंज एट 30,000 फीट’’ अभियान के तहत यात्रियों से पोस्टकार्ड पर उस सामाजिक बदलाव के बारे में लिखने के लिए कहा जायेगा जो उनके दिल के करीब है।
बता दें कि कोच्चि स्थित संगठन लेटरफार्म्स के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली और बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता तथा मुंबई के बीच की आठ उड़ानों पर इस अभियान के माध्यम से बापू की जयंती मनाई जायेगी।