खेल जगतदेश विदेश

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त इतने करोड़ के हैं मालिक, जानकार चौंक जायेंगे आप

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीजेपी से अपनी राजनीति पारी की शुरुआत कर दी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में योगेश्वर दत्त विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। पहलवान योगेश्वर दत्त लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। भारत सरकार द्वारा योगेश्वर को ‘पद्म श्री’ और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलवान योगेश्वर दत्त की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 70 करोड़ रूपये है। हाल के दिनों में योगेश्वर दत्त की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है। बता दें कि पिछले साल योगेश्वर दत्त की संपत्ति लगभग सात करोड़ के आसपास थी। योगेश्वर दत्त ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। यह भारतीय खेल इतिहास में केवल तीसरी बार था जब किसी भारतीय पहलवान ने ओलंपिक में पदक जीता था।

https://inh24.com/mithali-raj-made-such-a-record-that-so-far-no-one-has-done-it/

गौरतलब है कि लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने से दो साल पहले 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में इंजरी से जूझने के बाद भी उन्होंने 60 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावे योगेश्वर दत्त ने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button