सरकार के हिस्सेदारी वाली एयरलाइंस एयर इंडिया लगातार नये संकटों में घिरती जा रही है। कंपनी के बुरे दिन हैं कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब कंपनी के करीब 120 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है, बताया जा रहा है कि ये सभी अपना वेतन नहीं बढ़ाने से नाराज थे।
इस्तीफा देते हुए पायलटों ने कहा है कि कंपनी उनकी सैलरी नहीं बढ़ा रही थी और ना ही उनका प्रमोशन किया जा रहा था. कई बार इसकी मांग करने के बाद भी जब प्रशासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बता दें कि एयर इंडिया पर तीन तेल कंपनियों का 4500 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, जिसे कंपनी ने पिछले कईं महीनों से नहीं चुकाया है. कंपनी की माली हालत इतनी ख़राब है कि कर्मचारियों की सेलरी देने तक के पैसे नहीं हैं।