देश विदेश

चिदंबरम के घर आधी रात चस्पा किया नोटिस, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

आई एन एक्स घोटाले में मनमोहन सरकार में फाइनेंस मिनिस्टर रहे पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है मंगलवार को सीबीआई की टीम ने जोर बाग स्थित पी चिदंबरम के घर दबिश दी लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका ठुकरा दी थी। गिरफ्तारी से राहत के लिए पी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, आज सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि उनकी गिरफ्तारी पर 3 दिन की रोक लगाने की उनकी मांग को हाई कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया था सीबीआई की टीम शाम 6:30 बजे की चिदंबरम के घर पहुंची थी। उनके घर पर नहीं मिलने पर 10 मिनट बाद टीम वापस लौट आई इस दरम्यान सीबीआई ने स्टाफ से भी पूछताछ की थी बाद में ईडी की टीम 7:30 बजे उनके घर पहुंची आज एजेंसियों ने यमुना के घर में आधी रात को नोटिस चिपका दिया है।

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि सीबीआई आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है एजेंसी ने यह मामला 15 मई 2017 को रजिस्टर्ड किया था। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम पर आरोप है कि वित्त मंत्री रहते के दौरान उन्होंने 2007 में 305 करोड रुपए का विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी देने में अनियमितता की थी। ईडी ने काले धन को सफेद बनाने को लेकर उनके ऊपर 2018 में मामला दर्ज किया था एवं उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी मामले में आरोपी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button