देश विदेश

नाराज पत्नी को विदेश जाने से रोकने बता दिया पत्नी को मानव बम, अब मामले की जांच करेगी NIA

पत्नी को दुबई जाने से रोकने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर मानव बम की सूचना देने के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच करेगी, इस मामले में गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच का जिम्मा दिया है।

गौरतलब है कि 8 अगस्त को नाराज पत्नी को विदेश जाने से रोकने के लिए पति ने आईजीआई एयरपोर्ट पर फोन कर पत्नी को मानव बम बता दिया था इसके बाद टर्मिनल 3 पर अफरा तफरी मच गई थी, आनन फानन में फ्लाइट को रोककर महिला की जांच की गई थी तो खबर कोरी अफवाह निकली।

पुरे मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी नसीरूद्दीन को 15 अगस्त को बवाना से गिरफ्तार कर लिया था इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी, लेकिन अब मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button