देश विदेश

अधेड़ शख्स को जला दिया जिन्दा, यह थी वजह

सागर से एक सनसनीखेज खबर आई है जहां केंट थाना अंतर्गत कजलिवन मैदान के पास बेल्डिंग वर्कशॉप में काम करने वाले दोस्त खान 54 वर्ष नाम के व्यक्ति को कुछ लोगों ने मिटटी तेल डालकर आग लगा दी जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया जिसे इलाज हेतु बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है।

पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उसे किसी से खतरा था तथा उसने इस बात का जिक्र घर में भी किया था परंतु किसी व्यक्ति का नाम कभी नहीं बताया फिलहाल पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ पीड़ित के मृत्यु पूर्व कथनों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

कैंट थाना अंतर्गत कजली वन मैदान के पास बेल्डिंग वर्कशॉप में काम करने वाले दोस्त खान के पास देेेर शाम को संजू चौकसे , लतीफ खान शकील खान , शब्बू विश्वकर्मा तथा एक अन्य व्यक्ति आया और पुरानी रंजिश के चलते विवाद करने लगे।

उन्होंने दोस्त् खान पर मिटटी तेल डालकर आग लगा दी जिससे दोस्त खान गंभीर रूप से झुलस गया पीड़ित को आसपास के लोगोंं ने एंबुलेंस की सहायता से गंभीर हालत में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर इलाज हेतु भर्ती किया जहाँ पीड़ित का इलाज जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button