देश विदेश

MIB ने दी 10 नये टीवी चैनलों की मंजूरी, अब देश में हो जाएंगे इतने चैनल

सूचना प्रसारण मंत्रालय’ द्वारा नवंबर में 10 नए टीवी चैनल्स के लाइसेंस को मंजूरी दी गई है साथ ही तीन चैनल्स के लाइसेंस कैंसल भी किए गए हैं। इसके बाद ‘एमआईबी’ द्वारा देशभर में टीवी चैनल्स को दिए गए लाइसेंसों की संख्या कुल मिलाकर अब 919 हो गई है, वहीं कैंसल किए गए लाइसेंसों की संख्या 290 है।

जिन चैनल्स को लाइसेंस दिए गए हैं, उनमें ‘खुशबू मल्टीमीडिया, ‘हरिभूमि कम्युनिकेशंस’, ‘कस्तूरी मीडियास’ और ‘गणेश डिजिटल नेटवर्क्स’ के दो-दो चैनल्स शामिल हैं। इनके अलावा ‘श्रद्धा एमएच वन टीवी’ और ‘लाइव इंडिया टुडे एंटरटेनमेंट’ के एक-एक चैनल के लाइसेंस को मंजूरी दी गई है। इनमें से आठ चैनल्स नॉन न्यूज कैटेगरी और दो न्यूज कैटेगरी के हैं।

बता दें कि तीन टीवी चैनल्स के लाइसेंस कैंसल किए गए हैं उनमें ‘मातृभूमि प्रिंटिगं एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड’ के दो और ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ का एक चैनल शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button