देश विदेश
गणेश विषर्जन के दौरान भोपाल में बड़ा हादसा, 11 की मौत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. विसर्जन के लिए गए लोगों से भरी नाव पलट गई है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि नाव में कुल 18 लोग सवार थे जिसमे से सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. घटना भोपाल के खटलापुरा घाट की है. प्रशासन ने 11 शवों को तालाब से निकाल लिया है. जबकि एसडीआरएफ की टीम सात लोगों को सुरक्षित बचाने में कामयाब रही है।
जानकारी के मुताबिक, गणपति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में शुक्रवार तड़के तीन बजे 11 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोग पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। नाव पलटने की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया और 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।