सोशल मीडिया ने कई लोगों को स्टार बना दिया है जबसे टिप टॉप मार्केट में आया है तब से सोशल मीडिया में एक सनसनी सी मची है टिक टॉक पर कई ऐसे लोग हैं जो मशहूर फिल्म कलाकारों के हूबहू कॉपी की तरह दिखते हैं। इन सभी लोगों को रातों-रात पहचान मिल गई, ताजा मामला टिकटोक की मधुबाला के रूप में इंटरनेट पर फेमस हुई प्रियंका कंडवाल का है जो बिल्कुल हूबहू मधुबाला की तरह ही दिखती है।
हुबहू मधुबाला की तरह दिखने की वजह से प्रियंका के साथ हजार से ज्यादा फ्रेंड बन चुके हैं फिल्म हावड़ा ब्रिज का रोमांटिक गाना यह क्या कर डाला तूने लगभग सभी ने सुना है बता दें कि यह गाना मधुबाला और अशोक कुमार पर फिल्माया गया था।
इस गाने पर प्रियंका ने बिल्कुल मधुबाला के अंदाज में ही अदाकारी की है टिक टॉक पर इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है सोशल मीडिया ट्विटर पर उनको टिक टॉक की मधुबाला का टैग मिला है लोगों ने उनके वीडियो को देखकर तक इस तरह के रिएक्शन भी दिए हैं।