बनाया देवर ने वीडियो, करता रहा लगातार रेप, पति ने देखा वीडियो तो
हसनपुर में कोतवाली एरिया में चचेरे देवर ने भाभी को नशीला पदार्थ पिलाया उसके बाद उस भाभी के साथ दुष्कर्म किया और साथ ही वीडियो क्लिप भी बना ली जब महिला ने इसका विरोध किया तो वीडियो क्लिप को वायरल करने की धमकी देने लगा।
कोतवाली क्षेत्र के निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2 साल पहले उसके चचेरे देवर ने उसे कोई चीज खिलाकर दुष्कर्म किया था और वीडियो बना ली थी और वीडियो को बार-बार दिखा कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा था हर बार विरोध करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था।
पीड़िता इस बात से तंग आकर अपने पति के पास गाजियाबाद चली आई थी उसने आरोप लगाया है कि देवर ने वहां आकर भी दुष्कर्म की कोशिश की विरोध करने पर उसने वीडियो उसके पति को दिखा दी फिलहाल 4 महीने से अपने मायके में रह रही है इस दरमियान चचेरा देवर एक पड़ोसी युवक के साथ भी वहां आ धमका उसकी वजह से उसका घर बर्बाद होने और पीड़िता को पत्नी के रूप में अपने साथ ले जाने की बात कहीं।
बीते अगस्त को वह देवर के साथ ससुराल चली गई जहां देवर ने अपने बहनोई और मामा के साथ मिलकर उसको उसके साथ मारपीट की मिली जानकारी के मुताबिक जब पीड़िता हसनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पीड़िता ने सोमवार को एसपी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।