देश विदेश

छात्रा का वीडियो कॉल पर बनाया अश्लील क्लिप, करने लगा ब्लैकमेल, फिर

वीडियो कॉल पर स्क्रीन शॉट लेकर 12वीं कक्षा की छात्रा को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा के अस्त-व्यस्त कपड़ों का स्क्रीन शॉट ले लिया था और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देने लगा। साथ ही छात्रा से कहा था कि जब तक वह खुदकुशी नहीं कर लेती है, तब तक वह ब्लैकमेल करता रहेगा। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित छात्रा चाणक्यपुरी इलाके में अपनी मां के साथ रहती है। उसके पिता का देहांत हो चुका है। परिवार में वह एकलौती संतान है। उसकी चचेरी बहन कोलकाता में रहती है। कुछ महीने पहले उसकी चचेरी बहन ने कोलकाता में रहने वाले कबीर खान का नंबर दिया। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। दोनों फेसबुक पर दोस्त बन गए। छात्रा ने 25 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कबीर खान उसे वीडियो कॉल करने लगा।

आरोपी अगस्त में कोलकाता से दिल्ली आया और उसे जबरन इंडिया गेट, जामा मजिस्द व लाल किले ले गया। आरोपी ने उससे कहा था कि उन्होंने जामा मजिस्द में शादी कर ली है। आरोपी अब छात्रा को धमकी दे रहा है कि वह उसे खुदकुशी करने को मजबूर कर देगा। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी कबीर खान के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को दबोचने एक टीम कोलकाता रवाना कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button