देश विदेश

कुमार विश्वास ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान पर साधा निशाना, सांडों के खेल से दूर रहने की दी सलाह

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो को साझा करते हुए लिखा कि ये नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों मिलकर तुम्हारा ‘वो ही’ बना रहे हैं इमरान खान साहब जो तुम समझ रहे हो। कहा था ना, ज्यादा टांग मत अड़ाओ। ये बड़े सांडों के खेल हैं, ग्रामसिंहो का नहीं। फालतू सहभागिता बलूचिस्तान छिनवा देगी।

बताया जा रहा है कि ट्रंप के साथ द्वीपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच के सभी मुद्दों की प्रकृति द्विपक्षीय है इसलिए हम उनके बारे में अन्य देशों को परेशान नहीं करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के सामने पीएम मोदी की इस दो टूक बात को लेकर ही कवि कुमार विश्वास ने निशाना साधा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button