कई दमदार किरदारों को रुपहले परदे पर उतारने के बाद मार्वल स्टूडियो अब पहले मुस्लिम सुपर हीरो को लांच करने जा रही है। स्टूडियो में जल्द ही मुस्लिम सुपर हीरो मिस मार्वल की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इस बात की घोषणा स्टूडियो के चीफ केविन फीज ने एक इवेंट में की है।
शुक्रवार को हुवे एक फैन इवेंट D23 एक्सपो में केविन ने मिस मार्वल के लांच की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मिस मार्वल के साथ कमला खान अपना पहला सोलो प्रोजेक्ट करने वाली पहला मुस्लिम सुपर हीरो होंगी। आप लोग उन्हें डिज़्नी प्लस सीरीज में देख सकते है इसके बाद वो फिल्मों में नजर आयेंगी। केविन ने कहा कि वो उनको लेकर बहुत उत्साहित है और यह प्रोजेक्ट बिशा के अली बनाएंगे।
गौरतलब है कि कमला खान, मार्वल कॉमिक्स द्वारा प्रसारित किए जाने वाले अमेरिकन कॉमिक्स की फिक्शनल सुपरहीरो हैं। कमला को सना अमानत और स्टीफन वैकर ने बनाया है। “मिस मार्वल” की स्टोरी एक पाकिस्तानी अमेरिकन टीनेजर कमला खान के आस-पास घूमेगी, वह न्यू जर्सी से है। पावर की बात करें तो मिस मार्वल के पास स्ट्रेचिंग पावर्स है और वो अपना आकार बदल सकती हैं।