शाहरुख खान की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इस फोटो में शाहरुख खान इंटरनेशनल कलाकार जैकी चैन और जिया क्लॉक वैंडम के साथ नजर आ रहे हैं।

शाहरुख खान की फोटो को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है, हाल ही में शाहरुख खान की फोटो को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल खान ने निशाना साधा है। कमाल खान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शाहरुख खान की फोटो शेयर करते कहा कि समय बदलने में वक्त नहीं लगता शाहरुख खान को लेकर कमाल खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि बॉलीवुड के शाहरुख खान, जैकी चैन और जीन क्लाउड की फोटो पोस्ट करते हुए कमाल खान ने लिखा है कि एक समय था जब लोग शाहरुख खान के साथ फोटो लेते थे लेकिन आज वह खुद दूसरे स्टार्स के साथ फोटो लेने के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं कुछ भी हो सकता है इस दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है।
गौरतलब है कि बीते दिनों शाहरुख खान ने अपनी फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने अपने कमेंट दिए थे। एक्टर रणवीर सिंह ने तीनों की फोटो को देखकर उन्हें लीजेंड बताया तो वहीं करणवीर ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि किंग खान की फोटो को उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं।