सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 में कुछ विशेषाधिकार खत्म करने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया है।
अमित शाह की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर भारत समेत पाकिस्तान के सितारे भी रिएक्ट करने लगे. इनमें शाहरुख खान संग रईस में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा खान भी शामिल हैं। माहिरा ने कश्मीर में मौजूदा हलचल को लेकर ट्वीट किया और चिंता जाहिर है।
माहिरा ने लिखा, “जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है. ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है…जन्नत जल रही है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं.’
माहिरा के इस ट्वीट के बाद भारत में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. भारत से लोगों ने माहिरा को सलाह दी कि कश्मीर का मसला आप हमारे लिए छोड़ दें, आप बस अपना पाकिस्तान देखें।