देश विदेशमनोरंजन

इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल ने किया नया खुलासा, सुनकर चौंक जाएंगे आप

कभी दर दर की ठोकरें खाती रानू मंडल आज सोशल मीडिया की ताकत के तौर पर मशहूर हो चुकी हैं। ना पहले परिवार का साथ था ना ही 2 जून की रोटी थी आज रानू मंडल की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया किया दौलत शोहरत और सब कुछ है।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रानू मंडल ने बताया कि उन्होंने बचपन में मशहूर फिल्म एक्टर फरदीन खान की परवरिश की है और साथ ही उनके चाचा संजय खान का भी ख्याल रखती थी। रानू मंडल की बॉलीवुड से इतनी नजदीकी चौंकाने वाली है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना जीवन यापन करने वाली रानी अक्सर पुराने गाने गायक करती थी जब वह 1 दिन पिया प्यार का नगमा है गाना गा रही थी उसी दरमियान यतींद्र चक्रवर्ती स्टेशन पर आए और उन्होंने रानू मंडल का वीडियो बना लिया।

बाद में यतींद्र ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया जिसे हिमेश रेशमिया ने देखा उसके बाद रानू मंडल रातों-रात सोशल मीडिया की सेंसेशन बन गई फिर क्या था उसके सपनों में उड़ान मारी और अब वह एक नई बुलंदियों पर है।

रानू मंडल के फेमस होने के बाद सोशल मीडिया में स्टार बनी तो उनको अपने परिवार का भी साथ मिल गया। पिछले 10 सालों से रानू और उनकी बेटी के बीच किसी भी तरह का कोई संपर्क ही नहीं था जब रानू ने सोशल मीडिया और बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया तो बेटी को अचानक मां की याद आ गई।

मां ने भी बेटी को हाथों-हाथ लिया और उसने कहा कि यह मेरी दूसरी जिंदगी है और इस को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी। बता दे कि रानू मंडल की बेटी को 10 साल बाद उनकी सुध आई जब मां रातोंरात स्टार बन गई।

अब रानू मंडल को सिंगिंग शो के ऑफिस भी मिलने लगे हैं 2 मिनट के वीडियो ने रानू मंडल की जिंदगी बदल कर रख दी जेसी रानू मंडल पहले दिखती थी आज देखेंगे तो आवाज रह जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button