इंदौर हनीट्रैप मामला – आरती की जीवन शैली से प्रभावित थी मोनिका, कई चौकानें वाले खुलासे
मध्यप्रदेश का चर्चित हनी ट्रैप का मामला इतना बड़ा हो चुका है कि अब ज्यादातर जांच इंदौर पुलिस के हाथों से निकलकर ATS के पास आ गई है। पुलिस रिमांड के दौरान आरती और मोनिका खुद को पाक साफ़ साबित करने में जुटी हैं।
हालांकि इस दौरान दोनों कई चौकाने वाले खुलासे भी कर रही है। बता दें कि भोपाल से गिरफ्तार तीनों युवतियां की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी, कहा जा रहा है कि पुलिस इसका विरोध करेगी। पुलिस को इस मामले में कई अहम सबुत मिल चुके हैं लेकिन फिलहाल निगम इंजीनियर के मामले में ही ज्यादा फोकस किया है।
गौरतलब है कि हनीट्रैप केस में इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आई आरती दयाल और मोनिका यादव से 48 घंटों से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है। मोनिका का सही नाम सीमा यादव है। जिसने मोनिका के नाम से फर्जी दस्तावेज बना रखे थे। पूछताछ में मोनिका ने बताया कि वो आरती की जीवन शैली देखकर नौकरी के चक्कर में उससे जुड़ गई। आरती ने ही उसे नगर निगम के इंजीनियर हरभजन से मिलवाया था। इन्हीं मेल मुलाकात के दौरान आरती ने उनके वीडियो बनाए।
इधर पुरे मामले में आरती का कहना है कि श्वेता जैन ने उसे इंजीनियर हरभजन से मिलाया था। दरअसल हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार पांचों युवतियों में आपस में सांठगांठ है। इनकी कई पार्टियां होती थी जिसमें कई पूर्व मंत्री और अधिकारी शामिल हो चुके है। इनके जरिए कुछ बड़े ठेके और टेंडर भी दिलवाने की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस किसी का नाम बचाने से बच रही है।
भाजपा ने इस मामले का खुलासा करने पर पुलिस की तारीफ की है। पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस पर दबाव की बात कहते हुए मामले की जांच स्पेशल टीम या फिर CBI से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।