Youth Cornerदेश विदेशविशेष

भारतीय वायुसेना में एयरमैन ग्रुप एक्स ट्रेड्स और ग्रुप वाई ट्रेड्स पदों पर भर्ती

भारतीय वायुसेना ने एयरमैन ग्रुप एक्स ट्रेड्स और ग्रुप वाई ट्रेड्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी 2020 से शुरू होंगे जो 20 जनवरी 2020 तक चलेंगे। इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर जाकर देखने के साथ आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए। अगर 3 वर्षीय इंजिनियरिंग के अनुसार आवेदन कर रहे हैं तो आवेदक के पास 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। एग्जामिनेशन फीस के रूप में आवेदकों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, के जरिए किया जा सकता है। आवेदक के पास वैध ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर होना चाहिए। बता दें कि इस भर्ती के विषय में आगे किया जाने वाले सारे कम्यूनिकेशन ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ही होंगे।

आवेदक का जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। इसमें दोनो तारीखें शामिल हैं। ग्रुप एक्स के लिए आवेदन के लिए आवेदक के पास बारहवीं में फिजिक्स, मैथ्स और इंगलिश विषय होने चाहिए। इसमें इंगलिश विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। वहीं ग्रुप वाई के लिए किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button