इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने करदाताओं की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा के बाद करदाता ‘ई-फाइलिंग’ के द्वारा रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
इस सुविधा का फायदा विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://www.incometaxindiaefiling.gov.in के जरिए उठाया जा सकेगा। इस योजना को शुरू करने के बाद आयकर विभाग ने कहा कि इससे टैक्स भरने वाले लोगो को आसानी होगी। इसीलिए ई-फाइलिंग पोर्टल का सुविधाजनक संस्करण ‘ई-फाइलिंग लाइट’ शुरू किया जा रहा है।
इसके जरिए टैक्स भरने के लिए आपको होम पेज पर जाकर ई-फाइलिंग ‘लाइट’ पर क्लिक करना होगा। साथ ही ई-फाइलिंग पोर्टल को पोर्टल लॉगइन बटन दबाकर इस्तेमाल किजा जा सकता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ही एक अधिकारी ने बताया कि वेब पोर्टल पर नया ‘लाइट’ टैब जोड़ा गया है। करदाता जब इस टैब के जरिए लॉग इन करेंगे तो उन्हें वहां एक लिंक मिलेगा जहां इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए जितने फार्म भरने की जरूरत है उतने की वहां दिखाई देंगे। इसके पहले बेवजह कई फार्म भरने पड़ते थे।
ऐसे भर सकते हैं आयकर रिटर्न
सबसे पहले आपने पिछले साल जो फार्म भरा था उस एक्सएमएल फार्म को डाउनलोड कर लें या किसी ने अगर रिटर्न फार्म भरा हो तो उससे देख सकते हैं।
पिछले साल ई-प्रोसीडिंग, अनुपालन, ई-निवारण, प्रोफाइल सेटिंग और वर्कलिस्ट जैसे कई टैब को नए लाइट संस्करण से हटा दिया गया है। अब ये टैब स्टैंडर्ड संस्करण के साथ उपलब्ध है।
टैक्स पेयर्स को सहुलियत देते हुए आयकर विभाग ने टैक्स जमा करने की आंतिम तारीख 23 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।