पति की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है। पति ने अपनी पत्नी का सिर सिर्फ इस बात के लिए मुंडवा दिया, क्योंकि स्न में पत्नी के सिर के बाल मिले थे। इसी बात से नाराज पति ने उसका सिर के बाल काट दिए। वर्तमान मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बांग्लादेश का है जहां जोयपुरहाट जिले में रहने वाले एक बबलू मंडल ने सोमवार को अपनी पत्नी का सिर मुंडवा दिया। बताया जा रहा है कि सेमारवार को पत्नी ने बबलू को नाश्ता में चावल और दूध दिया। इस नास्ते में बबलू को बाल मिले। इसके बाद बबलू बौखला गया और अपनी पत्नी का सिर के बाल काट दिया।
पुलिस के अनुसार यह अपराध जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने के लिए किया गया है जिसके लिए उसे 14 साल की सजा हो सकती है। उस पर अपनी 23 वर्षीय पत्नी की ‘शील भंग करने’ का भी आरोप लगाया गया है।