देश विदेश

हाउडी मोदी कार्यक्रम महज प्रधानमंत्री का बाहरी दिखावा – कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

कांग्रेस के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में होने जा रहे ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि यदि यह कार्यक्रम बाहर न होकर भारत के किसी गांव में होता तो लोग अपनी समस्या प्रधानमंत्री को बता सकते थे।

सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘हाउडी मोदी’ महज बाहरी दिखावा है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ”यदि हाउडी मोदी! भारत के बाहर आयोजित किया जा रहा है, तो इसे यहां भी होना चाहिए. पीएम मोदी को देश के ग्रामीण इलाकों में जाना चाहिए और इस तरह के इवेंट करने चाहिए. इससे लोग उन्हें बताएंगे कि वे किस समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस ने ऐलान किया है कि ट्रम्प ह्यूस्टन में 22 सितंबर को होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी के साथ शामिल होंगे जिसमें 50,000 भारतीय हिस्सा ले रहे हैं. इसके बाद पाकिस्तान के एक पूर्व वरिष्ठ राजनयिक हुसैन हक्कानी ने कहा था कि ‘यह उन लोगों को निश्चित ही निराश करेगा जिनका सोचना था कि खान की वाशिंगटन की हालिया यात्रा अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में एक बड़ी प्रगति को दर्शाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button