देश विदेशविशेष

अब यूपी में पुरोहितों को किया जा रहा हाईटेक, बुक कर सकेंगे कर्मकांड के लिए वेबसाइट पर

उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने कर्मकांड करने वाले पंडितों और पुरोहितों को हाईटेक बनाने जा रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में उनका पूरा डिटेल वेबसाइट पर दर्ज होगा जिससे कि उन्हें वेबसाइट से ही बुक करके बुलाया जा सकेगा। इसके संबंध में संस्कृत संस्थान रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।

संस्थान के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि जल्द ही प्रदेश भर में पूरे जिलों में ज्योतिष कर्मकांड योग विधा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए प्रशिक्षकों के आवेदन अभी मंगाए जा रहे हैं जिन्हें बदले में 500 रुपये रोज दिया जाएगा।

अध्यक्ष ने बताया की ट्रेनिंग के बाद किसी भी को भी अगर ज्योतिषी या पंडित की आवश्यकता होगी तो इनका पूरा डाटा वेबसाइट पर होगा और वहां से ही उन्हें बुक कर बुलाया जा सकेगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी जाति व उम्र की कोई पात्रता नहीं रखी गई है। किसी भी जाति उम्र के लोग इसमें ट्रेनिंग ले सकते हैं।

बता दें कि पहले चरण में विशेषज्ञों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम की वेबसाइट पर यह आवेदन किए जा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए राजधानी के न्यू हैदराबाद स्थित कार्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी जगदानंद झा से संपर्क कर सकते हैं, साथ ही बताया गया कि संस्कृत विषय में आईएएस और पीसीएस परीक्षा देने वालों को संस्थान निशुल्क ट्रेनिंग भी देगा एवं इसके लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button