एमपी में झमाझम बारिश, इतने जिले प्रभावित
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम को तेज बारिश हुई. गुरुवार को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में चमक-गरज के साथ लगातार कई घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बता दें कि भोपाल समेत इंदौर, देवास, होशंगाबाद, खजुराहो, खरगोन, सागर, सतना, ग्वालियर, जबलपुर और नौगांव में झमाझम बारिश हुई.
झमाझम बारिश के बाद मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई. मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के जिलों के अलावा नीमच, मन्दसौर और आगर जिले में अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना है।
साथ ही ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के अलावा रीवा और सतना जिले में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कई जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरने से नुकसान की भी खबरें आई हैं जिसने यूरिया संकट से जूझ रहे किसानों और सरकार के सामने और परेशानी खड़ी कर दी है।
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने बेमौसम हुई बारिश के बाद ट्वीट करते हुए किसानों पर चिंता जाहिर की साथ ही हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया –
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया और लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा और ओले गिर रहे हैं. मैं चिंतित हूं कि यह कुसमय की वर्षा और ओले अन्नदाता के लिए नई कठिनाइयां न खड़ी कर दे. प्रशासन और सरकार से अपील करता हूं कि तत्काल प्रभाव से राहत देने के लिए कदम उठाएं अन्यथा किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. मैं जानता हूं कि मध्य प्रदेश में हुई इस असमय वर्षा और ओलावृष्टि ने किसानों को चिंतित कर दिया है. खासकर मालवा और निमाड़ के वे किसान अधिक परेशान हैं, जिनके प्याज बाहर पड़े हैं. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि समस्या के विकराल होने की प्रतीक्षा न करें, तत्काल किसानों को राहत दें’ –