जरा हटकेदेश विदेश

कभी देखा है गधों का मेला, पाकिस्तान में लगा है, AK 47, राकेट लॉन्चर बिक रहें हैं यहां

पाकिस्तान के नेता अक्सर भारत के खिलाफ लंबे चौड़े बयान देकर भारत से भिड़ने में लगे रहते हैं लेकिन देश की माली हालत ये है की पाकिस्तान की सरकार के पास पैसे तक नहीं हैं कि वो ढंग से देश को चला सके।

पाकिस्तान में इस वक्त ‘गधों’ को इंसानों से ज्यादा इज्जत दी जा रही है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान गधों के दम पर देश की हालात सुधारने की जुगत में हैं। बता दें कि यहां पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में ‘केपी-चाइना सस्टेनेबल डंकी डेवलपमेंट प्रोग्राम’ के तहत गधों का मेला लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मेले में बिक रहे गधों के नाम एके-47, रॉकेट लॉन्‍चर, परमाणु बम रखे गए हैं। कुछ गधों के नाम तो माधुरी, शीला, दिल पसंद रखे गए हैं। गधों के नाम की वजह से मेले में पहुंचे लोगों को आकर्षित हो रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान में काफी मात्रा में गधे हैं और पाकिस्तान इन गधों को चीन को निर्यात कर पैसा कमाने की फिराक में है। गधों के कारोबार से कमाई होने की उम्मीद देखते हुए खैबर-पख्तूनख्वा समेत पंजाब औऱ लाहौर में कई सालों से गधों का मेला आयोजित किया जा रहा है। मिली जानकरी के मुताबिक पाकिस्तान में यह मेला पाक के हैदराबाद शहर से 70 किमी दूर बादिन जिले में लगा है। यहां हर साल यह मेला लगता है. मेले में हिस्‍सा लेने के लिए कराची, बादिन सहित पाकिस्तान के कई जिलों से व्‍यापारी पहुंचे हैं. वे गधों को बेच रहे हैं और खरीद रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button