देश विदेश

हरियाणा चुनाव – आज खट्टर के साथ ही दुष्यंत चौटाला भी उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री होंगे।

उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही दुष्यंत चौटाला भी उपमुख्यमंत्री पद के शपथ लेंगे. इनके साथ ही मंत्रिमंडल के भी कई चेहरे शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि पिछली सरकार के मंत्रियों में से सिर्फ अनिल विज और बनवारी लाल ही मंत्री के तौर पर सरकार की लाज बचाने में कामयाब हुए हैं. आज दिवाली के दिन दोपहर 2.15 पर मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद की और दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button