सीएम खट्टर ने सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से की, राहुल को कहा पप्पू
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चिड़िया से कर दी है। सोनीपत के खरखोदा में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोनिया गांधी पर टिप्पणी की है।
बता दें कि खट्टर ने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पूरे देश में घूमे लेकिन क्या मिला, खोदा पहाड़ निकली चुहिया वह भी मरी हुई। कांग्रेस सीएम खट्टर के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई गई है और कहा गया कि संगीत सोच वाला व्यक्ति महिलाओं के लिए ऐसी बातें कर सकता है।
मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने चुनाव प्रचार के दरमियान कहा था कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्षता छोड़ दी और कहा नया अध्यक्ष लाओ, कहा कि गांधी परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष लाने की बात कही, उन्होंने आगे कहा कि हमें लगा कि भाई बात तो अच्छी कही है। परिवारवाद से दूर हट ना अच्छी बात है लेकिन यह लोग सारे देश में घूमने लगे। पर इन्हें अध्यक्ष पद के लिए दावेदार नहीं मिला इतना ही नहीं सीएम खट्टर ने राहुल गांधी को भी पप्पू की संज्ञा दे डाली।
उन्होंने कहा कि आजकल घर घर में लड़ाई हो गई है एक तो पप्पू और एक मम्मी दोनों की अलग पार्टियां हो रही है पहले पप्पू चौधरी था लोकसभा चुनाव हारने के बाद बोला कि मैं नहीं रहता पार्टी का अध्यक्ष और राहुल बाबा ने अध्यक्षता ही छोड़ दी।
इस मामले पर अलका लांबा ने मुख्यमंत्री खट्टर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए माफी मांगने की मांग की है। लांबा ने कहा कि संघी मानसिकता का कोई आदमी ही महिलाओं के प्रति ऐसी घटिया सोच रख सकता है।