गोवा के ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर हुवा वायरल, ये किये हैं वायदे
इस दिनों सोशल मीडिया पर गोवा में एक प्राइवेट पार्टी का पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें न्यूड पार्टी होने वाली है। इसके पोस्टर कई जगहों पर लगे हुए है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों को भेजे जा रहे हैं। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद इस जांच की जा रही है।
पोस्टर पर प्राइवेट गोवा पार्टी लिखा है। वायरल पोस्टर में कस्टमर के कई बड़े वादे भी किए गए हैं। जिसमें अनलिमिटिड शराब और सेक्स के लिए लोगों को आकर्षित किया गया है। पोस्टर पर लिखा है कि पार्टी में 10-15 विदेशी और 10 लड़कियां भारत की तरफ से होंगी। अनलिमिटेड शराब, अनलिमिटेडस सेक्स भी होगा। जहां आप संपर्क कर सकते हैं। एक फोन नंबर भी दिया है। ताकि लोगों आसानी से बुकिंग करवा सकें।
बता दें कि पोस्टर पर तारीख नहीं लिखी गई है और ना ही कोई पता दिया है। लेकिन इसमें गोवा की तीन सड़कों के बारे में जानकारी दी है। जहां यह पार्टी हो सकती है। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद कहा कि मुखबिर नेटवर्क को यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि हम राज्य में किसी भी तरह की न्यूड पार्टी को नहीं होने देंगे।