ये लड़कियां अश्लील वीडियो बनाकर करतीं थी लोगों को ब्लैकमेल, मप्र में हनी ट्रैप के कई हुवे शिकार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग हनी ट्रैप कर बड़े अधिकारी और मंत्रियों को ब्लैकमेल करते थे। फिलहाल मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि गोविंदपुरा पुलिस ने मंगलवार को तीन महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि सभी लोग मिलकर अधिकारियों और मंत्रियों को फंसाकर पैसे ऐंठने का काम करते थे। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
अश्लील वीडियो
हाई प्रोफाइल लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में एटीएस व पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। आरोप है कि ये अश्लील वीडियो बनाकर इंदौर के एक प्रभावशाली व्यक्ति को ब्लैक मेल कर रहीं थीं।
हनीट्रेप की एफआईआर
इंदौर एटीएस के इनपुच के आधार पर इन्हें बुधवार शाम गोविंदपुरा थाना लाया गया जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि हनीट्रेप की एफआईआर इंदौर क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। एफआईआर किसने करवाई है और पकड़ी गई महिलाएं कौन हैं पुलिस इसकी जानकारी नहीं दे रही है।
दोस्ती कर बना लेते थे वीडियो
इंदौर पुलिस की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक इंदौर के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने पिछले दिनों शिकायत की थी एक महिला उनसे दोस्ती करने के बाद उनके साथ कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहीं थी। इस पूरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन कई नेताओं और अफसरों के हनीट्रैप होने की आशंका है। मामले के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।