पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का रविवार देर रात निधन
पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का रविवार देर रात निधन हो गया है। बता दें कि 87 वर्षीय टीएन शेषन 1990 से 1996 तक भारत के चुनाव आयुक्त रहे थे। जानकारी के मुताबिक चेन्नई में टीएन शेषन ने चेन्नई में अंतिम सांस ली है।
मिली सुचना के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई है। पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने उनकी मौत को लेकर पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन नहीं रहे। सही मायनों में वो रास्ते दिखाने वाले थे।
गौरतलब है कि पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन भारत में चुनाव सुधारों को लेकर याद किए जाते हैं। 1990 से 1996 के बीच मतदाता पहचान पत्र को लागू करने से लेकर अन्य सुधार किए। उनकी कार्यप्रणाली का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नेता भी उनसे डरते थे। उस वक्त कहावत थी कि नेता या तो भगवान से डरते हैं। भगवान के अलावा सिर्फ टीएन शेषन से डरते हैं।