देश को आर्थिक आपातकाल में धकेला जा रहा है, कांग्रेस का सरकार पर निशाना
कांग्रेस ने रिजर्व बैंक की तरफ से केंद्र सरकार को सरप्लस राशि देने के फैसले पर आपत्ति जताई है कांग्रेस के अनुसार मोदी सरकार ने देश को आर्थिक आपातकाल में धकेल दिया है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार से अर्थव्यवस्था के हालात पर 1 सप्ताह के भीतर श्वेत पत्र लाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि रिजर्व बैंक ने सरकार के दबाव में अपनी लिमिट क्रॉस की है और इसका नतीजा बहुत ही भयानक होगा।
शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक ने अकाउंट एजेंसी फंड की सीमा में बदलाव करने का फैसला लिया है इसे कम करके 5.5% कर दिया गया है जो खतरे के निशान से नीचे है ऐसा करना आपातकाल के लिए था।
शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक के पूरे सर प्लस को एक ही बार में सरकार को देने का जो फैसला लिया गया है इसमें रिजर्व बैंक की पिछले 1 साल की आमदनी भी शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है निर्यात 5 साल पहले के स्तर पर बना हुआ है सरकार के पास निवेश करने के लिए पैसा नहीं है, बैंकों के पास कर देने को पैसा नहीं है। ऐसे में रिजर्व बैंक का यह फैसला घातक है आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक के बोर्ड ने सरकार के दबाव में यह फैसला लिया है।