क्या पाकिस्तान युद्ध चाहता है भारत से, जानिए एलओसी पर आखिर चल क्या रहा
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिए जाने के बाद बोखलाया पाकिस्तान इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, संयुक्त राष्ट्र समय दुनियाभर के सारे मूर्खों को सामने पाकिस्तान गुहार लगाता फिर रहा है लेकिन कहीं भी उसे तरजीह नहीं मिल रही है।
बता दें कि पाकिस्तान ऐसे तरीके अपना रहा है जिससे उसकी मंशा साफ दिख रही है कि वह भारत से युद्ध करना चाहता है, मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से आतंकी कैंपों में आतंकियों की ट्रेनिंग को बढ़ाए जाने से लेकर एलओसी पर भारी संख्या में हथियारों की तैनाती इसमें शामिल है।
बीते दिनों पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी पर तोपों की तैनाती कर दी है एलओसी पर पाकिस्तान आर्मी की हलचल इन दिनों काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी के पास SSG कमांडो तैनात की हैं साथ ही बांग्लादेश की हरिनमारा पहाड़ियों पर जैश ट्रेनिंग कैंप चला रहा है।
गौरतलब है कि 20 दिनों बाद घाटी में पहला आतंकी वारदात हुआ है जिसमें त्राल के जंगल में पुलिस ने दो लापता लोगों के शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कादिर कोहली और मंजूर अहमद कोहली सोमवार से लापता थे, जिन्हे सोमवार को आतंकियों ने अगवा किया था। बताया जा रहा है कि कादिर राजौरी और मंजूर अहमद मनसर का रहने वाला था।