एक समय था जब मां बाप अपने बच्चों के शादी ब्याह के लिए विवाह के लिए विज्ञापन दिया करते थे पर अब बदले जमाने में एक बेटी ने ट्विटर पर अपनी मां के लिए दूल्हा तलाश रही है। बेटी के इस साहसी कदम को जबरदस्त सराहना और प्यार मिल रहा है।
इस ट्वीट से इस बात का पता चल रहा है कि अब बच्चे मां बाप और उनकी बाकी की बची जिंदगी को लेकर सजग हुए हैं। कुछ साल पहले जहां ऐसे कदम पर विरोध होता था, अब उसी को सराहना मिल रही है जो बदलते और उभरते देश में सजग होते लोगों की निशानी कही जा सकती है।
उनके इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. एक तरफ कुछ लोगों का कहना है कि एक बेटी अपनी मां की लाइफ को संवारने के लिए उनकी शादी दोबारा कराना चाहती है, ये तो अच्छी बात है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अपनी शादी की उम्र में वे अपनी मां की शादी करवाने चली हैं।
आस्था के प्रोफाइल में उन्हें कवियित्री, पॉलिटिकल ऑबजर्वर और नेल आर्टिस्ट बताया गया है। आस्था ने अपनी मां के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उसकी मां गुलाबी रंग के सूट में बेहद सौम्य और सुंदर नजर आ रही हैं। आस्था ने अपनी मां की जिंदगी को फिर से व्यवस्थित करने और उसमें रंग भरने का जो कदम उठाया है, उसे इंटरनेट पर यूजर बेहद सराह रहे हैं।