देश विदेश

उफ्फ – बेटी ने कर दी पिता की हत्या, पिता रोकता था गलत राह जाने से

15 साल की लड़की को उसके पिता की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना बेंगलुरू की है. डीसीपी एन शशि कुमार ने बताया कि लड़की ने पिता की हत्या करने के बाद अपने दोस्त की मदद के साथ शव को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़की की उम्र 15 साल है और वह 18 साल के प्रवीण से प्यार करती थी. दोनों को जय कुमार जैन के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या को रविवार की सुबह अंजाम दिया गया था.सहायक पुलिस आयुक्त वी धनंजय कुमार ने बताया कि जय कुमार राजस्थान का रहने वाला था और यहां रजनीनगर इलाके में उसकी कपड़ों की दुकान थी।

लड़की का बाप अपनी पत्नी और बेटे को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था. दोनों पुडुचेरी में किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. जब वह घर लौटा तो बेटी ने बाप को दूध में नशीली गोली मिलाकर दे दी. जब जैन सो गया तो लड़की और उसके प्रेमी ने कथित रूप से उसका गला काट दिया.

अपराध का सिलसिला यहीं नहीं रुका. दोनों 41 साल के जैन के शव को घसीट कर बाथरूम में ले गए और उसे आग के हवाले कर दिया. जब पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता देखा तो उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी इत्तिला की. जब पुलिस और दमकल विभाग के लोग घर के भीतर घुसे तो वहां जय कुमार का अधजला शव पड़ा था और उस पर चाकू से वार किए जाने के दस घाव थे।

पूछताछ करने पर लड़की और उसके प्रेमी ने विरोधाभासी बयान दिए. जोर डालकर पूछने पर दोनों ने अपराध कुबूल कर लिया.लड़की ने बताया कि उसका पिता उसके प्रेम प्रसंग से गुस्से में था. हाल ही में वह अपने प्रेमी के साथ एक मॉल में गयी थी. बाप के जवाब तलब करने पर उसे बुरा लगा और उसने अपने पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button