देश विदेश

जब सड़क पर फैला नोट ही नोट, ग्रामीणों में नोट इकठ्ठी करने लगी होड़

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को गांव वाले उस समय चौक गए जब उन्होंने सड़क पर 10, 50 और 100 के नोटों की कतरन पड़ी हुई दिख

बता दें कि नोटों की कतरन बटोरने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पूरा मामला इटावा बरेली हाईवे पर बसरेहर से निकले रिंग रोड का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बसरेहर थाना क्षेत्र के राहिल रोड शेरपुरा के सामने तड़के 4:00 बजे नोटों की कतरन से भरा ट्रक जा रहा था इसी दरमियान पेड़ में उलझ कर ट्रक में लगा हुआ ततिरपाल फट गया। इससे पूरे सड़क पर नोटों की कतरन फैल गई जिससे तकरीबन 2 किलोमीटर के दायरे में नोटों की कतरन ही कतरन की चादर बिछ गई।

सुबह जब ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो देखकर हैरान रह गए। छोटे-छोटे बच्चे वहां पर नोटों की कतरने जमा करने लगे। इस मामले में बसरेहर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि अब तक कि जानकारी के मुताबिक कोई भी वाहन को नहीं देख पाया एवं भारी मात्रा में मौके से कटे हुए नोट मिले हैं मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button