देश विदेश

सलमान के घर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, इस शख्श को किया गिरफ्तार, 29 साल से था फरार

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बंगले पर बुधवार को क्राइम ब्रांच ने छापा मारा. क्राइम ब्रांच ने सलमान के बंगले से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 20 साल से उनके बंगले की देखरेख कर रहा था. पकड़ा गया शख्स मुंबई का वांछित अपराधी है और पुलिस पिछले 29 साल से उसकी तलाश कर रही थी।

बताया जाता है कि सलमान खान के गोराई स्थित बंगले से शक्ति सिद्धेश्वर राणा नाम के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. 62 साल के इस शख्स के सलमान खान के गोराई स्थित बंगले पर काम करने की सूचना मुंबई पुलिस को मिली थी।

बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सलमान खान के बंगले पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही राणा ने बंगले से भागने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. पुलिस ने बताया कि राणा और उसके कुछ साथियों को पुलिस ने 1990 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में आरोपी जमानत पर बाहर आ गया और पुलिस को चकमा देकर छुपता रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button