देश विदेश
COVID19 – देश में 779 लोगों की महामारी से मौत, संक्रमितों की संख्या 26000 पार
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय देश में संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच गया है। देशभर में आज कोरोना वायरस के 1705 नए मामले आए हैं।
बता दें कि सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 811 संक्रमित पाए गए हैं। भारत में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है। देश के चार राज्यों में दो हजार से अधिक संक्रमितों के मामले आ चुके हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली के बाद राजस्थान में भी दो हजार से अधिक मामले आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक कल1705 नए मामले आए हैं। जबकि 410 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं। दूसरी तरफ देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26268 पर पहुंच गया है। इनमें से 19504 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा 5939 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 825 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।